कोलकाता, 25 जनवरी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरान ने बृहस्पतिवार को बच्चों को हानिकारक ऑनलाइन सामग्री से बचाने में माता-पिता की निगरानी को महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने माता-पिता से सतर्क रहने और किसी भी अश्लील सामग्री के सामने आने पर साइबर सेल एवं सोशल मीडिया मंच पर शिकायत दर्ज कराने का आग्रह किया।
ईरानी ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के फिक्की महिला संगठन (एफएलओ) की कोलकाता शाखा के साथ एक परिचर्चा सत्र में यह टिप्पणी की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''अगर बच्चे की उम्र आठ से 10 साल है तो उसका फेसबुक पर होने का कोई काम नहीं है।''
ईरानी ने डिजिटल क्षेत्र में बच्चों की व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के महत्व को भी रेखांकित किया।
केंद्रीय मंत्री ने चेतावनी देते हुए माता-पिता से सावधानी बरतने और ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में अपने बच्चों के साथ संवाद बनाए रखने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा,''इंटरनेट पर कोई भी निजी जानकारी वास्तव में निजी नहीं होती।"
ईरानी ने "मित्र अभिभावक" अवधारणा के बारे में अपनी आपत्तियां व्यक्त करते हुए विभिन्न पालन-पोषण शैलियों की वैधता को स्वीकार किया और कहा कि उन्हें दूसरों द्वारा इस दृष्टिकोण को चुनने में कोई नुकसान नहीं दिखता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY