बेंगलुरु, 19 अक्टूबर भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को चाय के विश्राम तक यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 438 रन बना लिये।
भारत की कुल बढ़त 82 रन की हो गयी है।
बारिश से प्रभावित सत्र में सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेली जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत शतक से चूक गये। उन्होंने 99 रन का योगदान दिया।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की।
न्यूजीलैंड ने इस सत्र में तीन विकेट झटककर एक बार फिर मैच पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की।
टिम साउथी ने सरफराज जबकि विलियम ओ’राउरकी ने पंत और लोकेश राहुल (12) को चलता किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)