IPL 2022, KKR vs GT: गुजरात टाइटंस ने लगाया जीत का छक्का, केकेआर को 8 रनों से रौंदा
गुजरात टाइटन्स ने पिछले मैच में नहीं खेलने वाले पंड्या के लगातार तीसरे अर्धशतक से नौ विकेट पर 156 रन बनाये जो इतना बड़ा स्कोर नहीं था. पंड्या ने 49 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के जमाये. लेकिन केकेआर को शुरू में विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा जो आंद्र रसेल की छह छक्कों और एक चौके जड़ित 48 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी.
नवी मुंबई: गुजरात टाइटन्स (GT) ने कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) (67 रन) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों की मदद से आंद्रे रसेल (Andre Russell) के तूफान को रोककर शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ रन से शिकस्त दी और छठी जीत का स्वाद चखा. इस जीत से जहां गुजरात टाइटन्स 12 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची तो वहीं केकेआर को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. IPL 2022, KKR vs GT: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने केकेआर को 8 रनों से हराया
गुजरात टाइटन्स ने पिछले मैच में नहीं खेलने वाले पंड्या के लगातार तीसरे अर्धशतक से नौ विकेट पर 156 रन बनाये जो इतना बड़ा स्कोर नहीं था. पंड्या ने 49 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के जमाये. लेकिन केकेआर को शुरू में विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा जो आंद्र रसेल की छह छक्कों और एक चौके जड़ित 48 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी. रसेल के अलावा रिंकू सिंह ही 35 रन बनाये.
गुजरात टाइटन्स के कप्तान पंड्या ने पिच का पूरा फायदा उठाने के लिये अपने गेंदबाजों का अच्छा इस्तेमाल किया जिसमें मोहम्मद शमी ने शुरूआती सफलता दिलायी. शमी ने 20 रन देकर, राशिद खान ने 22 रन देकर और यश दयाल ने 42 रन देकर दो दो विकेट चटकाये. रसेल का कैच लपकने वाले लॉकी फर्ग्यूसन और अल्जारी जोसफ ने एक एक विकेट झटका.
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरूआत अच्छी नहीं रही जिसने शमी के शुरूआती स्पैल में सैम बिलिंग्स (04) और सुनील नारायण (05) के विकेट गंवा दिये. इससे कप्तान श्रेयस अय्यर (12 रन, 15 गेंद, एक चौका, एक छक्का) क्रीज पर दबाव में दिख रहे थे जिन्होंने खाता खोलने के लिये नौ गेंद ली और अगली गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला.
पांचवें ओवर में टीम ने नीतिश राणा (02) का भी विकेट खो दिया जब फर्ग्यूसन की अपील करने के बाद पंड्या ने रिव्यू लिया जिसमें दिखा कि गेंद बल्लेबाज के बल्ले को छूकर विकेटकीपर के हाथों में समा गयी थी.
रिंकू सिंह (28 गेंद, चार चौके, एक छक्का) ने अगले ओवर में जोसफ पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर शानदार छक्का जड़ा जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन था. पर कप्तान श्रयेस अय्यर अगले ओवर में दयाल की गेंद का शिकार बने.
दयाल ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर रिंकू सिंह को अपना दूसरा शिकार बनाया और फिर क्रीज पर उतरे आंद्रे रसेल को भी कैच आउट कर ही दिया था लेकिन यह ‘नो-बॉल’ हो गयी. रसेल ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और इस ओवर की पांचवीं-छठी गेंद पर डीप मिडविकेट पर दो गगनचुंबी छक्के जड़ दिये.
अगले ओवर में वेंकटेश अय्यर (17 रन, दो चौके) भी बड़ा शॉट करने के प्रयास में बाउंड्री पर अभिनव मनोहर को कैच देकर पवेलियन पहुंचै. राशिद को शिवम मावी के रूप में दूसरा विकेट मिला. रसेल अपने शॉट मदद से मैच को करीब तक ले गये. अंतिम ओवर में टीम को छह गेंद में 18 रन चाहिए थे. रसेल पर उम्मीद बंधी थी, लेकिन वह अंतिम ओवर में जोसफ पर छक्का लगाने के बाद बाउंसर गेंद पर फर्ग्यूसन को कैच देकर आउट हो गये.
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने वाली गुजरात के लिये पंड्या के अलावा कोई अहम योगदान नहीं दे सकता. वह और डेविड मिलर (27 रन, 20 गेंद में एक चौके और दो छक्के) जब क्रीज पर थे तो लग रहा था कि टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर देगी. लेकिन केकेआर ने अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी की. इससे गुजरात टाइटन्स अंतिम पांच ओवर में सात विकेट गंवाकर सिर्फ 29 रन जोड़ पायी.
केकेआर की ओर से अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने उतरे वेस्टइंडीज के रसेल ने छह गेंद में कमाल कर दिया, जिसमें उन्होंने पांच रन देकर चार विकेट झटके. टिम साउदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर तीन विकेट चटकाये जिसमें उनके अपने अंतिम ओवर में दो विकेट शामिल रहे. उमेश यादव और शिवम मावी को एक एक विकेट मिला.
गुजरात के लिये पारी शुरू करने आये ऋद्धिमान साहा ने 25 गेंद में 25 रन और अंत में राहुल तेवतिया ने 12 गेंद में 17 रन बनाये. पिछले दो मैचों में जीत से उत्साह से भरी गुजरात टाइटन्स ने पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया जिससे पावरप्ले में टीम एक विकेट पर 47 रन ही बना सकी. दूसरे ओवर में साउदी की गेंद पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (07) बल्ला छुआकर विकेटकीपर सैम बिलिंग्स को कैच दे बैठे.
पंड्या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, उन्होंने और साहा (दो चौके, एक छक्का) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिये 75 रन की साझेदारी निभायी. इससे 10 ओवर तक टीम एक विकेट पर 78 रन जोड़ चुकी थी. पर अगले ही ओवर में उमेश यादव की गेंद को कट करने के प्रयास में साहा बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े वेंकटेश अय्यर को आसान कैच देकर आउट हो गये, टीम का दूसरा विकेट 83 रन पर गिरा.
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मिलर ने आकर अपने कप्तान का बखूबी साथ निभा रहे थे. पंड्या ने 12वें ओवर में इस सत्र में लगातार तीसरा अर्धशतक पूरा किया. गुजरात टाइटन्स 15वें ओवर तक दो विकेट पर 127 रन बना चुकी थी.
केकेआर की विकेट की तलाश 17वें ओवर में पूरी हुई जब मावी की ‘ऑफकटर’ पर मिलर (एक चौका, दो छक्के) उमेश यादव को आसान कैच देकर आउट हुए जिससे तीसरे विकेट के लिये 50 रन की भागीदारी भी खत्म हुई. अगले ओवर में साउदी ने पंड्या की पारी खत्म करने के बाद राशिद के रूप में तीसरा विकेट झटका. अंतिम ओवर में रसेल ने मनोहर, फर्ग्यूसन, राहुल तेवतिया (दो चौके) और दयाल (शून्य) के विकेट झटके.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)