कोलकाता: पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य इकाई में जान फूंकने के मकसद से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) अगले सप्ताह पश्चिम बंगाल (West Bengal) की यात्रा कर सकते हैं. भाजपा की राज्य इकाई से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नड्डा 19 जनवरी को एक दिन की यात्रा पर आ सकते हैं.
भाजपा की बंगाल इकाई के प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने शुक्रवार को कहा, ‘‘नड्डा 19 जनवरी को पश्चिम बंगाल आ सकते हैं,हालांकि अभी कुछ भी तय नहीं है.’’ भाजपा के एक अन्य नेता ने कहा कि नड्डा संगठनात्मक स्तर की एक बैठक करेंगे और एक रैली को भी संबोधित कर सकते हैं. Stone Pelting Video: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का CCTV फुटेज आया सामने, 3 आरोपी गिरफ्तार
राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी की रणनीति बनाने के वास्ते भाजपा की राज्य इकाई 20-21 जनवरी को राज्य कार्यकारी समिति की बैठक करेगी. पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘‘ पंचायत चुनाव की रणनीति तैयार करने के वास्ते 20 जनवरी से दो दिवसीय चिंतन सत्र शुरू होने जा रहे हैं. चुनाव स्वतंत्र तथा निष्पक्ष हों और यह सुनिश्चित करना कि हम त्रिस्तरीय पंचायत में सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करें यह बेहद चुनौतीपूर्ण है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)