Pakistan: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आम चुनाव से पहले इमरान खान की पार्टी के कुछ नेताओं को राहत दी
Imran Khan Photo Credits Twitter

इस्लामाबाद, 27 जनवरी : पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इसके अध्यक्ष परवेज इलाही और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं को आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी. खान इस वक्त जेल में बंद है.

सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) और चुनाव न्यायाधिकरण द्वारा उनकी उम्मीदवारी की अस्वीकृति के खिलाफ दायर इलाही की अपील पर सुनवाई की. यह भी पढ़ें : Kashmiri Cricketer Dies By Heart Attack: कश्मीर में 20 वर्षीय गेंदबाज को क्रिकेट के मैदान पर पड़ा दिल का दौरा, तड़पकर मौत

शीर्ष अदालत ने पीटीआई के अन्य नेताओं उमर असलम, ताहिर सादिक, सनम जावेद और शौकत बसरा को भी आगामी आम चुनाव लड़ने की अनुमति दी.