न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 373 रन का लक्ष्य दिया । पहली पारी में 431 रन बनाने के बाद उसने पाकिस्तान को 239 रन पर आउट करके 192 रन की बढत ली । न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 180 रन पर घोषित की ।
कप्तान केन विलियमसन ने चाय से ठीक 30 मिनट पहले पारी की घोषणा की ।
जवाब में पाकिस्तान ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया जब स्कोर बोर्ड पर मात्र चार रन टंगे थे । चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने तीन विकेट 71 रन पर गंवा दिये थे और उसे अभी भी 202 रन और बनाने हैं । अजहर अली 34 और फवाद आलम 21 रन बनाकर खेल रहे हैं ।
ट्रेंट बोल्ट ने आबिद अली को पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर आउट किया जबकि टिम साउदी ने अगले ओवर में शान मसूद को पवेलियन भेजा । साउदी ने नौ ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिये । वह रिचर्ड हैडली (431) और डेनियल विटोरी (361) के बाद 300 टेस्ट विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे और दुनिया के 34वें गेंदबाज हो गए । उन्होंने 76 टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ ।
आबिद का कैच विकेटकीपर बी जे वाटलिंग ने लपका जो उनका 250वां कैच था । वहीं मसूद ने पहली स्लिप में रोस टेलर को कैच थमाया ।
इससे पहले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों टॉम ब्लंडेल और टॉम लाथम ने पहले विकेट के लिये 111 रन जोड़े । ब्लंडेल ने 64 और लाथम ने 53 रन बनाये ।
विलियमसन ने 33 गेंद में 21 रन बनाये जबकि हेनरी निकोल्स ने पांच गेंद में 11 रन बनाये ।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY