विदेश की खबरें | पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पंजाब प्रांत में 10 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

लाहौर, 21 अप्रैल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने सोमवार को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 10 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक बयान के अनुसार, पंजाब पुलिस और आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के कर्मियों ने सोमवार तड़के लाहौर से लगभग 325 किलोमीटर दूर पंजाब के मियांवाली जिले के मकरवाल में एक संयुक्त अभियान चलाया।

इसमें कहा गया है कि इस अभियान में कम से कम 10 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया गया तथा कई अन्य आतंकी घायल हुए।

बयान में कहा गया है कि इस अभियान में कोई भी कर्मी मारा या घायल नहीं हुआ। आतंकवादियों की गोलीबारी के कारण एक नागरिक घायल हो गया।

पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) डॉ. उस्मान अनवर ने टीटीपी आतंकवादियों के खिलाफ सफल अभियान के लिए मियांवाली पुलिस और सीटीडी की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब पुलिस प्रांत में हाई अलर्ट पर है और आतंकवादियों की नापाक योजनाओं को धूल में मिला दिया जाएगा।’’

पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने भी 10 आतंकवादियों को मार गिराने के लिए पंजाब पुलिस की प्रशंसा की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)