जम्मू, 20 मई पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के दो सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम इलाकों में बुधवार को भारी गोलाबारी की जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
पाकिस्तानी सेना की जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर गोलीबारी और गोलाबारी का यह लगातार पांचवां दिन है।
उन्होंने बताया, ‘‘आज करीब साढ़े नौ बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के किरनी और देगवार सेक्टरों में एलओसी पर छोटे हथियारों और मोर्टार से गोलाबारी कर बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया।’’
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इसका कड़ा जवाब दिया और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों की ओर से सीमा पार गोलाबारी जारी थी।
हालांकि पाकिस्तान की गोलाबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पाकिस्तान ने मंगलवार को पुंछ के बालाकोट सेक्टर में एलओसी पर मोर्टार के गोले दागे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)