पाकिस्तान अफगानिस्तान से आने वाले लोगों को केवल इस्लामाबाद में प्रवेश देगा: रिपोर्ट

पाकिस्तान सरकार ने अफगानिस्तान से आने वाले लोगों को स्वीकार करने का फैसला किया है. इनमें से ज्यादातर यात्रियों को केवल राजधानी इस्लमाबाद में सीमित समय तक रहने की अनुमति दी जाएगी. शनिवार को मीडिया में आई खबर के अनुसार पाकिस्तान ने कराची और लाहौर को दो अन्य परिवहन अड्डों के रूप में उपयोग करने की योजना स्थगित कर दी है.

पाकिस्तान अफगानिस्तान से आने वाले लोगों को केवल इस्लामाबाद में प्रवेश देगा: रिपोर्ट
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

इस्लामाबाद, 28 अगस्त: पाकिस्तान सरकार ने अफगानिस्तान से आने वाले लोगों को स्वीकार करने का फैसला किया है. इनमें से ज्यादातर यात्रियों को केवल राजधानी इस्लमाबाद में सीमित समय तक रहने की अनुमति दी जाएगी. शनिवार को मीडिया में आई खबर के अनुसार पाकिस्तान ने कराची और लाहौर को दो अन्य परिवहन अड्डों के रूप में उपयोग करने की योजना स्थगित कर दी है. यहां अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान सरकार से 31 अगस्त को अफगानिस्तान से निकासी की समयसीमा खत्म होने से पहले निकासी में मदद करने का अनुरोध किया था.

अधिकारियों ने कहा कि दूतावास ने विमान के जरिये तीन श्रेणियों तहत यात्रियों को लाने या स्थानांतरित करने की अनुमति मांगी है. पहली श्रेणी में अमेरिकी राजनयिक और नागरिकों को रखा गया है. दूसरी श्रेणी में अफगान नागरिक और तीसरी श्रेणी में अन्य देशों के लोग शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | पाकिस्तान की जेल में बंद मध्यप्रदेश का व्यक्ति अगले सप्ताह स्वदेश लौटेगा

अफगानिस्तान युद्ध के दौरान नाटो बलों का समर्थन करने वाले अफगानों सहित लगभग 4,000 लोगों को अमेरिका ले जाने से पहले कराची और इस्लामाबाद लाए जाने की उम्मीद थी. हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने 'जियो न्यूज' को बताया कि संघीय सरकार कराची और लाहौर हवाई अड्डों का उपयोग केवल स्टैंडबाय विकल्पों के रूप में करेगी. लिहाजा, अफगानो के प्रवेश को केवल इस्लामाबाद तक सीमित रखा जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Chairman Tara Chand on Asim Munir: बलूच नेता तारा चंद ने मुनीर को बताया फर्जी फील्ड मार्शल, परमाणु धमकी की निंदा की

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में LoC पर पाकिस्तानी घुसपैठ नाकाम, गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद

US-Pakistan: आतंकवाद पर अमेरिका-पाकिस्तान की बातचीत, दोनों देशों ने आंतक के खिलाफ लड़ने की बात दोहराई

What Happened on 15 August 1947? 15 अगस्त 1947, त्याग, संघर्ष और स्वतंत्रता की गाथा

\