देश की खबरें | पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, रामपुर सेक्टर में चार लोग घायल
जियो

श्रीनगर, 20 जून पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शनिवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसमें चार नागरिक घायल हो गए।

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘20 जून 2020 को तड़के, पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के रामपुर सेक्टर में एलओसी के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, मोर्टार दागे और अन्य हथियारों से गोलीबारी की।’’

यह भी पढ़े | गलवान घाटी पर विदेश मंत्रालय का बयान-LAC के पार भारत ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की, चीन का दावा पूरी तरह गलत .

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी की ओर से हुई गोलीबारी में चार नागरिक घायल हुए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि संघर्ष विराम की एक अन्य घटना में पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार दोपहर उरी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर मोर्टार दागे और गोलीबारी की।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक अज्ञात आतंकी मारा गया: 20 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने दोनों सेक्टरों में पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)