देश की खबरें | कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने की गोलाबारी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 21 सितंबर जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई जिसके बाद भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Farm Bills Row: कृषि बिल को लेकर बोले TRS के कार्यकारी अध्यक्ष व मंत्री के.टी. रामा राव- अगर यह ऐतिहासिक क्षण है तो किसान जश्न क्यों नहीं मना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सीमापार स्थित शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टर से “बिना उकसावे” के गोलाबारी की गई और यह दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन था।

प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अपराह्न ढाई बजे के आसपास मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की।

यह भी पढ़े | Murder In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के औरैया में पति ने गला रेतकर की पत्नी की हत्या, लाश को गोद में रखकर रोया.

उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्रवक्ता ने अनुसार अंतिम समाचार मिलने तक सीमा पार से गोलाबारी जारी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)