देश की खबरें | पाकिस्तान पुलिस ने पंजाब में टीटीपी के हमले को नाकाम किया, दो आतंकवादी मार गिराए

लाहौर, 29 मार्च पाकिस्तान में पंजाब सूबे की पुलिस ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 20 से अधिक आतंकवादियों द्वारा एक सुरक्षा चौकी पर किये गए हमले को विफल कर दिया। इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए। सूबे के एक मंत्री ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पंजाब की सूचना मंत्री अज़मा बुखारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘टीटीपी के 20 से 25 आतंकवादियों ने शनिवार तड़के लाहौर से 450 किलोमीटर दूर डीजी खान के लखानी जांच चौकी पर रॉकेट लांचर और भारी हथियारों से हमला किया, लेकिन पुलिस ने त्वरित जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।’’

बुखारी ने कहा कि आतंकवादियों का उद्देश्य प्रांत की शांति को भंग करना था, खासकर ईद से पहले, लेकिन पुलिस कर्मियों ने हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से अधिक प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को नाइट विजन कैमरों से लैस किया गया है।

बुखारी ने कहा, ‘‘रात में देखने में सक्षम ये कैमरे आतंकवादी हमलों को विफल करने में मदद कर रहे हैं।’’उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पुलिस को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए बधाई दी है और वे चल रहे आतंकवाद-रोधी अभियानों पर बारीकी से नजर रख रही हैं।

मंत्री ने कहा कि प्रांत में आतंकवादी हमलों के पीछे टीटीपी का हाथ है।

यह एक सप्ताह के भीतर खैबर पख्तूनख्वा की सीमा पर स्थित लखानी जांच चौकी पर दूसरा हमला है।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार की आलोचना करते हुए मंत्री ने उस पर तालिबान के प्रति सहानुभूति रखने और आतंकवाद के खिलाफ इस तरह की लड़ाई में विफल रहने का आरोप लगाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)