इस्लामाबाद, 25 अक्टूबर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि दुनिया में पोलियो मुक्त होने की दिशा में पाकिस्तान अगला देश हो सकता है।
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजीरिया के साथ उन तीन देशों में से एक है जहां पोलियो अब भी है।
यह भी पढ़े | Coronavirus Outbreak: लंदन में लॉकडाउन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, 18 लोग गिरफ्तार.
‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डा. पालिथा महिपाला ने शनिवार को यहां विश्व पोलियो दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि 30 वर्षों के प्रयास के बाद अफ्रीकी क्षेत्र को अगस्त में पोलियो मुक्त होने के रूप में प्रमाणित किया गया था और अब दुनिया में पोलियो मुक्त होने की दिशा में पाकिस्तान अगला देश हो सकता है।
उन्होंने कहा, ‘टीकों के बारे में गलत धारणाओं जैसी चुनौतियों और कोविड-19 लॉकडाउन के कारण पोलियो के खिलाफ प्रयास प्रभावित हुए हैं। अपने साझेदारों के साथ पोलियो कार्यक्रम की गतिविधियां अब फिर बढ़ गई है जो पाकिस्तान में पोलियो को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण बात है।’’
महिपाला ने कहा कि डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ सहित वैश्विक संस्थाओं ने पोलियो उन्मूलन के प्रयास में पाकिस्तान सरकार का समर्थन करते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि इस बीमारी के पूरी तरह से खात्मे के लिए अभी बहुत प्रयास किये जाने की जरूरत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)