Pakistan: विवादित ट्वीट के मामले में इमरान खान की पार्टी के सांसद को मिली जमानत

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के एक सांसद को एक स्थानीय अदालत ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के खिलाफ उनके कथित विवादित ट्वीट के मामले में जमानत दे दी है.

इमरान खान (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद, 22 अक्टूबर : पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के एक सांसद को एक स्थानीय अदालत ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के खिलाफ उनके कथित विवादित ट्वीट के मामले में जमानत दे दी है. लगभग एक सप्ताह पहले जनरल कमर जावेद बाजवा के खिलाफ कथित विवादित ट्वीट के मामले में सांसद (सीनेटर) आजम स्वाति को गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्होंने एक कथित धनशोधन मामले में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा शहबाज को बरी किये जाने के बाद ट्वीट किया था, ‘‘बाजवा जी आपको और आपके साथ के कुछ लोगों को बधाई. आपकी योजना वाकई काम कर रही है और सभी अपराधियों को देश की कीमत पर छोड़ा जा रहा है.’’

अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार इस्लामाबाद की जिला एवं सत्र अदालत ने शुक्रवार को 10 लाख रुपये के मुचलके पर स्वाति की जमानत मंजूर की. विशेष न्यायाधीश राजा आसिफ महमूद ने इस मामले पर बृहस्पतिवार को अपना फैसला सुरक्षित रखा था. मामले की पिछली सुनवाई में विशेष अभियोजक राजा रिजवान अब्बासी ने अदालत के अधिकार क्षेत्र पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इस मामले को सत्र अदालत में स्थानांतरित किया जाना चाहिए. यह भी पहें : एफएटीएफ से की गई वचनबद्धता से कानून और प्रक्रिया को सुधारने में मदद मिली : पाकिस्तान

अभियोजक ने दलील दी थी कि आरोपी ने अपने ट्वीट के माध्यम से देश की एक संस्था के प्रमुख के बारे में घृणित बयान दिया है.

स्वाति के वकील बाबर अवान ने कहा कि उनके मुवक्किल ने अपने ट्वीट के माध्यम से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का इस्तेमाल किया था. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मेरे मुवक्किल को हिरासत के दौरान प्रताड़ित और अपमानित किया गया.’

Share Now

\