Pakistan: पाकिस्तान ने चीनी कामगारों पर हमले की साजिश रचने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया

गिरफ्तारी की घोषणा बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवाद निरोधी विभाग ने की। विभाग ने एक बयान में कहा कि महिला बलूचिस्तान स्थित अलगाववादी संगठन ‘द बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ की सदस्य है। इसी संगठन ने 26 अप्रैल को एक महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसने कराची विश्वविद्यालय में तीन चीनी शिक्षकों और उनके पाकिस्तानी चालक की हत्या कर दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

गिरफ्तारी की घोषणा बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवाद निरोधी विभाग ने की. विभाग ने एक बयान में कहा कि महिला बलूचिस्तान स्थित अलगाववादी संगठन ‘द बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ की सदस्य है.

इसी संगठन ने 26 अप्रैल को एक महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसने कराची विश्वविद्यालय में तीन चीनी शिक्षकों और उनके पाकिस्तानी चालक की हत्या कर दी. यह भी पढ़ें : ताइवान के खिलाफ नफरत के कारण हमलावर ने गिरजाघर पर हमला किया: प्राधिकारी

यह गिरफ्तारी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा अपने चीनी समकक्ष ली क्विंग के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अप्रैल में हुई हत्याओं पर संवेदना व्यक्त करने और पाकिस्तान में काम करने वाले चीनी नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने का वादा करने से कुछ घंटे पहले हुई थी.

Share Now

\