इस्लामाबाद, आठ जुलाई पाकिस्तान विमानन प्राधिकरण ने पाकिस्तान इंटरनेशल एयरलाइंस (पीआईए) के 34 और पायलटों के लाइसेंस रद्द कर दिए।
मीडिया में बुधवार को आई खबरों के मुताबिक, प्राधिकरण ने यह कदम फर्जी डिग्री रखने के संदेह में उठाया है।
यह भी पढ़े | कोरोना महामारी: चीन ने WHO से संबंध तोड़ने को लेकर अमेरिका की आलोचना की.
पिछले हफ्ते पीआईए ने फर्जी डिग्री समेत विभिन्न आरोपों पर 52 कर्मचारियों की सेवा को समाप्त कर दिया था।
कौमी (राष्ट्रीय) असेम्बली में इस बात का खुलासा हुआ था कि कुछ पायलटों के पास 'संदिग्ध और फर्जी लाइसेंस' हैं, जिसके बाद पीआईए ने 140 से ज्यादा पायलटों के विमान उड़ानें पर रोक लगा दी थी।
यह भी पढ़े | George Floyd: अमेरिकी विश्वविद्यालय ने पीस गार्डन से महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाने की आशंका की खारिज.
जियो न्यूज़ ने खबर दी है नागर विमानन प्राधिकरण की एक अधिसूचना के मुताबिक, 34 और पायलटों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं और यह उनके खिलाफ चल रही जांच के पूरा होने तक निलंबित रहेंगे।
खबर में बताया गया है कि फर्जी लाइसेंस की रिपोर्टों के बाद यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) ने मंगलवार को अपने 32 सदस्यों राष्ट्रों को आदेश दिया कि वे पाकिस्तानी पायलटों को काम करने से रोक दें।
ईएएसए ने अपने सदस्य राष्ट्रों से पाकिस्तानी पायलटों का ब्यौरा मांगा है।
डॉन अखबार ने खबर दी है कि इस्लामाबाद से पीआईए के विमान में यात्रियों के साथ कनाडा के टोरंटो गया उड़ान कर्मी यासिर अपने होटल से लापता है।
खबर के अनुसार जब एयरलाइन के वरिष्ठ कर्मियों ने सोमवार को उससे संपर्क किया तो उसने कथित रूप से जवाब दिया कि वह दूसरे शहर जा रहा है तब से उसका फोन बंद आ रहा है।
खबर में कहा गया है कि पीआईए प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY