खेल की खबरें | पडिक्कल के शतक से कर्नाटक को बढ़त

जमशेदपुर, 25 जनवरी बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के शतक से कर्नाटक ने बुधवार को यहां झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल की।

कर्नाटक ने पडिक्कल की 175 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों से 114 रन की पारी की बदौलत 300 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 136 रन की बढ़त हासिल की।

झारखंड की ओर से स्पिनरों शाहबाज नदीम ने 141 रन देकर पांच जबकि अनुकूल रॉय ने 66 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

पडिक्कल के अलावा विकेटकीपर बीएस शरत ने भी 75 गेंद में 60 रन की पारी खेली।

झारखंड ने इसके जवाब में दूसरी पारी में दो विकेट पर 85 रन बनाए हैं। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज कुमार देवव्रत (20) और आर्यमन सेन (00) पवेलियन लौट चुके हैं।

रायपुर में छत्तीसगढ़ ने गोवा के खिलाफ शशांक चंद्राकर (101) के शतक और हरप्रीत सिंह (96) के बड़े अर्धशतक से नौ विकेट पर 531 रन बनाकर पारी घोषित की।

गोवा ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 51 रन बना लिए हैं।

जोधपुर में सेना ने राजस्थान पर पहली पारी में 42 रन की बढ़त बनाने के बाद दूसरी पारी में दो विकेट पर 181 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। रवि चौहान ने दूसरी पारी में सेना की ओर से 97 रन बनाए।

इससे पहले सेना के 178 रन के जवाब में राजस्थान की टीम पुल्कित नारंग (39 रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 136 रन पर सिमट गई। राजस्थान की ओर से वाईबी कोठारी ने सर्वाधिक 34 रन बनाए।

पुडुचेरी में ग्रुप सी के एक अन्य मैच में पांडिचेरी ने पारस डोगरा के 159 रन से 371 रन बनाने के बाद केरल का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन करके मेहमान टीम को मुश्किल में डाला।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)