UP: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- श्रीराम जन्मभूमि और संसद पर आतंकी हमले को पीएसी ने किया था विफल
Yogi Adityanath (Photo Credit: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि राज्य के प्रादेशिक सशस्त्र बल ने 2001 में संसद पर हुए हमले का मुकाबला करने में दुर्लभ बहादुरी दिखायी थी. यहां जारी एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राम जन्म भूमि पर आतंकी हमले के दौरान भी पीएसी ने हमले का सफलतापूर्वक कर मुकाबला किया था.

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां पीएसी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,‘पीएसी के गौरवशाली इतिहास के बाद भी कुछ लोगों ने अपनी कुत्सित सोच के चलते प्रदेश में पीएसी की 46 कंपनियों को समाप्त कर दिया था. लेकिन , आज 33 बटालियन में 273 कंपनी पूर्णत: क्रियाशील हैं.' Kashi Tamil Sangamam 2.0 Inauguration: वाराणसी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन, पीएम मोदी, सीएम योगी हुए शामिल- VIDEO

पीएसी की उपलब्धियों का बखान करते हुए उन्होंन कहा,‘2001 में जब देश की संसद पर हमला हुआ था, तब पीएसी के जवानों ने अपनी बहादुरी और पराक्रम का प्रदर्शन किया तथा हमलावरों को मार गिराने में सफलता प्राप्त की थी. इतना ही नहीं, पीएसी जवानों ने अयोध्या में भी आतंकवादी हमले को विफल किया.'

मुख्यमंत्री ने सर्वश्रेष्ठ बटालियन पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ प्लाटून ड्रिल पुरस्कार प्रदान किये तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों एवं मेधावी छात्रों को स्मृति चिह्न एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएसी में प्रोन्नति के लिए अधिक अवसर प्रदान करने के लिए सरकार ने सशस्त्र पुलिस बल में निरीक्षकों के पदों में 184 और उप निरीक्षकों के पदों में 3,772 की वृद्धि भी की तथा विभागीय प्रोन्नति के तहत 257 उप निरीक्षक, 3558 मुख्य आरक्षी और 12,774 आरक्षी को पदोन्नति प्रदान की गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)