नयी दिल्ली, दो जून झारखंड के दो संयंत्रों से 8,000 टन से अधिक तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए की गई। यह अब तक की सर्वाधिक ढुलाई है।
रेलवे ने बुधवार को बताया कि झारखंड के बाद ओडिशा से 7,018 टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।
देश में कोविड महामारी की दूसरी लहर के चलते उत्पन्न ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए रेलवे ने अप्रैल में ऑक्सीजन एक्सप्रेस सेवा शुरू की थी।
रेलवे के मुताबिक, झारखंड से 8,025 टन, गुजरात से 6,383 टन, पश्चिम बंगाल से 1,360 टन, महाराष्ट्र से 488 टन, छत्तीसगढ़ से 218 टन और आंध्र प्रदेश से 164 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की ढुलाई ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए की गई।
इसके मुताबिक, अब तक 593 ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं और 15 राज्यों में 1405 टैंकरों में 23,741 टन ऑक्सीजन पहुंचा चुकी हैं।
अब तक अधिकतर ऑक्सीजन दिल्ली (5693 टन), उत्तर प्रदेश (3797 टन)और कर्नाटक (2674 टन) को पहुंचाई गई हैं।
रेलवे ने कहा कि 22 टैंकरों में 420 टन से अधिक ऑक्सीजन लेकर छह ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचने वाली हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)