देश की खबरें | स्वामित्व योजना: महाराष्ट्र के ग्रामीण को प्रधानमंत्री से मिला संपत्ति कार्ड

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के पुणे जिले का एक ग्रामीण रविवार को संपत्ति कार्ड के लाभार्थियों में से एक बन गया, जिसका वितरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘स्वामित्व’ योजना के तहत किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुणे, 11 अक्टूबर महाराष्ट्र के पुणे जिले का एक ग्रामीण रविवार को संपत्ति कार्ड के लाभार्थियों में से एक बन गया, जिसका वितरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘स्वामित्व’ योजना के तहत किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

लाभार्थी विश्वनाथ मुजुमले, पुणे जिले के कोंढनपुर गाँव का निवासी है।

यह भी पढ़े | ‘प्रदूषण मुक्त’ दिल्ली के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल की बड़ी पहल- इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स पर दी छूट, रजिस्ट्रेशन फीस भी जल्द होगी माफ.

इससे पहले दिन में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वामित्व’ योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संपत्ति कार्डों का भौतिक वितरण शुरू किया और कहा कि यह ग्रामीण भारत को बदलने वाला ‘‘ऐतिहासिक कदम’’ है। उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

पुणे जिला सूचना कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस योजना को 2018 में पुणे जिले के पुरंदर तालुका के सोनोरी गांव में एक पायलट परियोजना के रूप में लागू किया गया था।

यह भी पढ़े | Blue Flag Tag: केरल के कप्पड़ और ओडिशा के गोल्डन बीच समेत देश के 8 तटों को मिला प्रतिष्ठित ‘ब्लू फ्लैग’, जानिए इसका महत्त्व.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस योजना के अच्छे परिणाम आने के बाद इसको बाद में महाराष्ट्र और केंद्र सरकार द्वारा अपनाया गया।

इस योजना को महाराष्ट्र के 101 गांवों में लागू किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\