दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 रोधी टीके की 92,000 से ज्यादा खुराक दी गईं
दिल्ली में शनिवार को 92,300 से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई, जिनमें से 64,931 को पहली खुराक दी गई. आधिकारिक आंकड़े से यह जानकारी मिली. दिल्ली सरकार की ओर से रविवार को जारी टीकाकरण बुलेटिन में बताया गया कि 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत से अब तक राष्ट्रीय राजधानी में टीके की 1.23 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं.
नयी दिल्ली, 22 अगस्त: दिल्ली में शनिवार को 92,300 से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई, जिनमें से 64,931 को पहली खुराक दी गई. आधिकारिक आंकड़े से यह जानकारी मिली. दिल्ली सरकार की ओर से रविवार को जारी टीकाकरण बुलेटिन में बताया गया कि 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत से अब तक राष्ट्रीय राजधानी में टीके की 1.23 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. बयान में बताया गया कि 34.86 लाख लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी हैं.
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार उसके पास शनिवार सुबह तक पांच लाख से ज्यादा खुराक बची थीं, जिनमें दो लाख से ज्यादा कोवैक्सीन और 2.99 लाख कोविशील्ड हैं. बुलेटिन में बताया गया कि यह भंडार चार दिनों तक चल सकता है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जाली नोट के रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हाल में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को बताया था कि 18 साल से अधिक आयु के सभी पात्र लाभार्थियों को ‘टीके की वर्तमान आपूर्ति दर’ के हिसाब से टीका लगाने में एक और वर्ष लगेगा.