Maharashtra: संजय राउत का बड़ा आरोप, महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के पिछे विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच शिव सेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सभी सार्वजनिक स्थलों को खोलने के पक्ष में नहीं थे।

शिवसेना सांसद संजय राउत (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra)  में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच शिव सेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सभी सार्वजनिक स्थलों को खोलने के पक्ष में नहीं थे. यहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह विपक्ष ही था, जो प्रतिबंधों को हटाने की मांग कर रहा था. राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्थिति की समीक्षा की थी और वह महामारी के मद्देनजर कुछ खास स्थलों से प्रतिबंधों को हटाने के इच्छुक नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन सरकार ने विपक्षी पार्टियों की मांगों की वजह से कुछ स्थानों को खोला.

वह प्रत्यक्ष तौर पर राज्य के धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए भाजपा द्वारा पिछले साल किए गए विरोध प्रदर्शन का हवाला दे रहे थे. महाराष्ट्र में तीन महीने बाद पहली बार शुक्रवार को कोविड-19 के 6,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus in Mumbai: कोरोना की चपेट में फिर मुंबई, 2,749 मामलों के बाद BMC ने शहर की 1,305 बिल्डिगों को किया सील

वहीं उनसे जब 23 वर्षीय एक महिला की ‘आत्महत्या’ के मामले में शिव सेना मंत्री संजय राठौड़ से जुड़े आरोपों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जांच जारी है और मुख्यमंत्री राठौड़ के बारे में उचित निर्णय लेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\