देश की खबरें | विपक्षी दल परिवारों के सेवक बन गए हैं : नड्डा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर परिवारों के सेवक बनने का आरोप लगाया और कहा कि सिर्फ उनकी पार्टी है जिसके लिये संगठन पहले आता है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

देहरादून, 17 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर परिवारों के सेवक बनने का आरोप लगाया और कहा कि सिर्फ उनकी पार्टी है जिसके लिये संगठन पहले आता है।

नड्डा नयी दिल्ली से डिजिटल रूप से यहां भाजपा के नये प्रदेश कार्यालय भवन के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे ये 30 स्टार प्रचारक, पार्टी ने जारी की ताजा सूची, PM मोदी, सीएम योगी का नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “किसी भी राजनीतिक दल को चुन लीजिए। दल परिवार के लिये पर्यायवाची बन गए हैं। फिर चाहे वह कांग्रेस हो या क्षेत्रीय दल, वे छोटे परिवारों तक सीमित हैं। अगर एक भाई-बहन को बचा रही है, तो दूसरी मां और बेटे को। कोई बेटे को बचा रहा है तो कहीं चाचा-भतीजों से लड़ रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “18 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद, भाजपा एक मात्र दल है जिसके लिये संगठन अपने आप में परिवार है।”

यह भी पढ़े | दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण, कहा- दुनिया में भारत का नाम रौशन करेगी ये यूनिवर्सिटी.

उन्होंने कहा कि जब किसी दल का संचालन एक नेता के घर से होता है तब संगठन व्यक्तियों का सेवक बन जाता है और देश में अधिकतर राजनीतिक दलों के साथ यही हुआ है।

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय साझेदारी और विचारधारा के लिये खड़े होने के मूल्य पैदा कर एक पार्टी कार्यकर्ता के विकास में बड़ा और अनौपचारिक योगदान करते हैं।

प्रमुख स्थल पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त पार्टी दफ्तर के निर्माण की योजना के लिये नड्डा ने पार्टी के नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इसे डिजिटल मंचों का अधिकतम इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए अच्छे कामों को लोगों तक पहुंचाने के लिये वाहक के तौर पर काम करना चाहिए।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर व्हाट्सऐप समूह बनाने और हर 15 दिन पर इसमें सामग्री साझा करने को कहा।

नड्डा ने कहा, “उदाहरण के लिये, प्रधानमंत्री ने हाल में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना शुरू की। यह किसानों को स्वतंत्रता देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। हमें डिजिटल मंचों का इस्तेमाल कर लोगों को ऐसी चीजों के बारे में जानकारी देनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने हाल में संयुक्त राष्ट्र महासभा में मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में संयुक्त राष्ट्र की प्रासंगिकता का मुद्दा उठाया था। ऐसी वीडियो क्लिप पार्टी कार्यकर्ताओं को शिक्षित करने के लिये व्हाट्सऐप समूहों पर साझा की जा सकती हैं।”

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसी बच्चे की मातृ को प्राथमिक स्तर पर शिक्षा का माध्यम बनाने वाली नई शिक्षा नीति के विशिष्ट बिंदुओं पर प्रकाश डाले जाने की जरूरत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\