मुंबई, 24 अगस्त महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने बुधवार को राज्य विधान परिषद के सभापति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने की मांग कर एकनाथ शिंदे नीत सरकार को घेरने का प्रयास किया।
यह पद सात जुलाई को रामराजे नाइक निंबालकर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से खाली है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शशिकांत शिंदे ने राज्य विधानमंडल के उच्च सदन में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस मुद्दे पर कार्य मंत्रणा समिति में चर्चा की गई थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि वे इस मुद्दे पर सदन में विभिन्न पार्टी के नेताओं से बात करेंगे।
राकांपा के विधान परिषद सदस्य ने कहा, ‘‘कल इस सत्र का आखिरी दिन है।’’
कांग्रेस नेता भाई जगताप ने चुनाव कार्यक्रम की बृहस्पतिवार को घोषणा किये जाने की मांग की।
शिवसेना के उद्धव ठाकरे नीत गुट से संबद्ध सचिन अहीर ने कहा कि तत्कालीन ठाकरे नीत राज्य सरकार के अनुरोध के बावजूद सदन के सभापति के चुनाव में देरी हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)