विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को सार्वजनिक तौर पर एकजुट नजर आना चाहिए, न कि बिखरा हुआ: कपिल सिब्बल
Kapil Sibal

नयी दिल्ली, 23 मार्च : राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को सार्वजनिक तौर पर ‘एकजुट’ दिखना चाहिए, न कि बिखरा हुआ जैसा कि वह आम तौर पर दिखाई देता है.

सिब्बल ने साथ ही विपक्षी गठबंधन के लिए एक औपचारिक ढांचे की वकालत की जिसमें प्रवक्ता हों जो गठबंधन के विचारों को सामने रख सकें. यह भी पढ़ें : बिहार : पुलिस मुठभेड़ में दो लाख के इनामी समेत तीन अपराधी गिरफ्तार

सिब्बल ने ‘पीटीआई-’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल दलों को भविष्य के लिए एक सुसंगत नीति, वैचारिक ढांचे और कार्यक्रम की आवश्यकता है.