देश की खबरें | ऑपरेशन सिंदूर: सीडीएस ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात की

नयी दिल्ली, 13 मई प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को यहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।

यह मुलाकात पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष की पृष्ठभूमि में हुई है।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने बैठक का एक संक्षिप्त वीडियो साझा किया।

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।

इसके बाद, दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष शुरू हो गया था।

हालांकि, दोनों पक्षों ने 10 मई को सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति जताई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)