नयी दिल्ली, 7 दिसंबर पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में बृहस्पतिवार को 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। एक दिन पहले ही कंपनी ने घोषणा की थी कि वह उच्च-राशि वाले कर्ज पर ध्यान केंद्रित करेगी और 50,000 रुपये से कम के ऋण पर धीमी गति से आगे बढ़ेगी।
एनएसई पर कंपनी का शेयर 18.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 660.70 रुपये पर बंद हुआ।
बीएसई में पेटीएम का शेयर 18.69 प्रतिशत गिरकर 661.30 रुपये पर बंद हुए।
दिन में कारोबार के दौरान बीएसई और एनएसई में पेटीएम का शेयर 20 प्रतिशत गिरकर क्रमश: 650.65 रुपये और 650.45 रुपये के निचले सर्किट को छू गया था।
एनएसई पर कंपनी 3.68 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ और बीएसई में 48.50 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)