देश की खबरें | श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक महिला की मौत, सीआरपीएफ के दो जवान घायल
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 17 सितम्बर श्रीनगर के बटमालू इलाके में बुधवार देर रात आतंकवादियों के साथ हुई सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में एक महिला की मौत हो गई और सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बटमालू के फिरदौसाबाद इलाके में देर रात करीब ढाई बजे घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

यह भी पढ़े | Happy Birthday PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री मोदी का 70वां जन्मदिन आज, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद-राहुल गांधी, अमित शाह सहित इन नेताओं ने दी बधाई.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में कौनसर रियाज नाम की एक महिला की मौत हो गई। वहीं सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।

यह भी पढ़े | PM Narendra Modi 70th Birthday: आज है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, जानें इनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों का अभियान अब भी जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)