26/11 की बरसी पर मुंबई में 'आतंकवादियों' की मौजूदगी का फर्जी कॉल करने वाला गिरफ्तार
Photo Credits: Twitter

मुंबई, 27 नवंबर: मुंबई पुलिस को 26/11 के आतंकवादी हमले की बरसी के मौके पर कथित फर्जी कॉल कर शहर में तीन आतंकवादियों के प्रवेश का दावा करने के आरोप में 31-वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि लक्ष्मण नानावरे नामक आरोपी ने सुबह करीब 10 बजे जिस वक्त पुलिस को फोन किया था, वह शराब के नशे में था.

उन्होंने कहा, "आरोपी ने नियंत्रण कक्ष को सूचित किया कि दो से तीन आतंकवादी मुंबई शहर में घुस आये हैं, जिसके बाद हमने तुरंत जांच शुरू कर दी." अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपी द्वारा दी गई सूचना झूठी पाई गई. उन्होंने बताया कि आरोपी का लोकेशन उपनगरीय मानखुर्द में पाया गया और उसे रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)