Maharashtra: ठाणे वृद्धाश्रम के एक रहवासी की कोविड-19 से मौत, 66 अन्य को छुट्टी दी गई
ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती एक वृद्धाश्रम के 67 रहवासियों में से एक की सोमवार को कोविड-19 के कारण मौत हो गई. वृद्धाश्रम के 62 अन्य रहवासी भी संक्रमित पाए गए थे.
ठाणे, 7 दिसंबर : ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती एक वृद्धाश्रम के 67 रहवासियों में से एक की सोमवार को कोविड-19 के कारण मौत हो गई. वृद्धाश्रम के 62 अन्य रहवासी भी संक्रमित पाए गए थे. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि बाकी 66 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले 71 वर्षीय बुजुर्ग अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे. अस्पताल के डॉ कैलाश पवार ने कहा कि ठाणे जिले की भिवंडी तहसील स्थित मातोश्री वृद्धाश्रम के 62 रहवासियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जबकि पांच अन्य संदिग्ध मामले थे. यह भी पढ़ें : मथुरा में नहीं हुई कोई अप्रिय घटना, शांतिपूर्ण रहा माहौल: UP पुलिस
उन्होंने बताया कि सभी 67 रहवासियों को नवंबर के आखिरी सप्ताह में उपचार के लिए भर्ती कराय गया था, जिनमें से 66 को सोमवार को छुट्टी दे दी गई.