देश की खबरें | बिहार के औरंगाबाद में एक प्रेमीयुगल की हत्या, दो गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

औरंगाबाद, नौ अगस्त बिहार के औरंगाबाद जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कपसिया गांव में कथित "ऑनर किलिंग" के तहत एक 19 वर्षीय युवती और उसके 22 वर्षीय प्रेमी की हत्या कर शवों का दाह संस्कार करने का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार को घटित इस वारदात में नामजद दो आरोपियों लड़के के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ के आधार पर तीन-चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा बाकी अन्य लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े | दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में 12 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी: 9 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि दोनों प्रेमी युगल कपसिया गांव के निवासी हैं और उनका पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध था।

शनिवार की सुबह जब युवती अपने प्रेमी के घर उससे मिलने पहुंची थी उसके अपने परिवार के साथ जाने से मना कर दिये जाने पर युवती के भाई ने उसे चाकू मार दिया।

यह भी पढ़े | DMK MP Kanimozhi-CISF Official Spar Over Hindi: सीआईएसएफ अधिकारी ने हिंदी में किया सवाल तो DMK नेता कनिमोझी ने जताई आपत्ति, सियासत भी हुई शुरू.

युवती के भाई ने अपनी बहन के प्रेमी जो भागकर खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था, की भी हत्या कर दी।

पुलिस सत्रों ने बताया कि युवती का प्रेमी घटना के समय घर पर अकेला था।

लड़की के परिवार के सदस्य शवों को गांव के पास से गुजर रही एक नदी किनारे ले जाकर उनका दाह संस्कार कर रहे थे तभी कुछ ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना देने पर पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में दोनों पक्षों (युवती और युवक पक्ष) के लगभग 10-12 व्यक्ति, जिनमें से ज्यादातर लड़की पक्ष के हैं, को आरोपी बनाया गया है।

इस मामले में आरोपी युवती के पिता, माता, भाई और परिवार के कुछ अन्य सदस्य घटना स्थल पर थे और फरार हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)