देश की खबरें | ठाणे में पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल, चार लोग लिये गये हिरासत में

ठाणे, पांच दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ‘ईरानी गैंग’ से कथित रूप से जुड़े कुछ लोगों द्वारा सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर पथराव करने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कल्याण के पुलिस उपायुक्त (तृतीय जोन) अतुल जेंडे ने बताया कि यह घटना बुधवार रात अंबिवली इलाके में हुई, जहां मुंबई के अंधेरी थाने का यह दल एक आपराधिक मामले में शामिल एक संदिग्ध को पकड़ने गया था।

उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस दल मौके पर पहुंचा तब ‘ईरानी गैंग’ से संबद्ध बताये जा रहे कुछ लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

पुलिस उपायुक्त ने घायल पुलिसकर्मी के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

‘ईरानी गैंग’ के सदस्य कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं जिनमें अधिकतर चेन झपटमारी की घटनाएं हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)