Delhi: दिल्ली के ओखला में बस ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके में ग्रामीण परिवहन वाहन (आरटीवी) की बस ने एक रिक्शा, ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 40 वर्षीय रिक्शा चालक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए.

Delhi: दिल्ली के ओखला में बस ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर : दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके में ग्रामीण परिवहन वाहन (आरटीवी) की बस ने एक रिक्शा, ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 40 वर्षीय रिक्शा चालक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को शुक्रवार रात करीब आठ बजे कालकाजी डिपो के पास सी-लाल चौक पर हादसे की सूचना मिली.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस को एक रिक्शा, मोटरसाइकिल और बस मिली. उन्होंने कहा कि फोन करने वाले इंद्रजीत ने मौके पर पुलिस टीम से मिलकर बताया कि बस चालक ने संतुलन खो दिया और एक रिक्शा, ऑटो-रिक्शा और फिर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें : Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी वीडियो संदेश के माध्यम से कानून मंत्रियों, सचिवों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे

अधिकारी ने बताया कि हादसे में रिक्शा चालक इस्माइल की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि नवीन शाहदरा निवासी ऑटो रिक्शा चालक सुरेश (35) और उप्र के बुलंदशहर निवासी मोटरसाइकिल सवार रणधीर (30) को इलाज के लिए एम्स ले जाया गया है.

अधिकारी ने कहा कि तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी आरटीवी चालक ज्योतिर्मय घोष (26) को मौके से गिरफ्तार किया गया है.


संबंधित खबरें

Blast in Anakapalle: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले जिले में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 लोगों की मौत; 7 जख्मी (Watch Video)

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन, भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत; 188 गिरफ्तार (Watch Video)

Bihar Shocker: मुजफ्फरपुर में पति बना हैवान, बच्चों के सामने पीट-पीटकर पत्नी की ली जान

Tamil Nadu Rain Update: थिरुथुराईपोंडी के पास भारी बारिश के कारण ढही दीवार, 1 की मौत

\