Delhi: दिल्ली के ओखला में बस ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके में ग्रामीण परिवहन वाहन (आरटीवी) की बस ने एक रिक्शा, ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 40 वर्षीय रिक्शा चालक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Delhi: दिल्ली के ओखला में बस ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर : दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके में ग्रामीण परिवहन वाहन (आरटीवी) की बस ने एक रिक्शा, ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 40 वर्षीय रिक्शा चालक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को शुक्रवार रात करीब आठ बजे कालकाजी डिपो के पास सी-लाल चौक पर हादसे की सूचना मिली.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस को एक रिक्शा, मोटरसाइकिल और बस मिली. उन्होंने कहा कि फोन करने वाले इंद्रजीत ने मौके पर पुलिस टीम से मिलकर बताया कि बस चालक ने संतुलन खो दिया और एक रिक्शा, ऑटो-रिक्शा और फिर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें : Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी वीडियो संदेश के माध्यम से कानून मंत्रियों, सचिवों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे

अधिकारी ने बताया कि हादसे में रिक्शा चालक इस्माइल की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि नवीन शाहदरा निवासी ऑटो रिक्शा चालक सुरेश (35) और उप्र के बुलंदशहर निवासी मोटरसाइकिल सवार रणधीर (30) को इलाज के लिए एम्स ले जाया गया है.

अधिकारी ने कहा कि तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी आरटीवी चालक ज्योतिर्मय घोष (26) को मौके से गिरफ्तार किया गया है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change