जींद, 20 फरवरी हरियाणा के जींद जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुये सड़क हादसों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान गुरदीप के तौर पर की गयी है और उसे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ओर आरोपी वाहन चालक को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि एक अन्य हादसे में घायल मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में जिले के उझाना गांव में महिला की जहर से संदिग्ध मौत होने पर गढ़ी थाना पुलिस ने उसके पति की शिकायत पर एक ही परिवार के तीन लोगों के खिलाफ हत्या, बंधक बनाने, मारपीट करने का मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)