
कोलकाता, 27 नवंबर कोलकाता में शुक्रवार को वीआईपी रोड पर केस्टोपुर के निकट एक मोटरसाइकिल ने एक चलती बस को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।
अधिकारियों ने बताया कि मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि बस में सवार कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ और आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया।
अग्निशमन एवं आपात सेवा के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में भी एक घटना हुई जिसमें एक बस में आग लग गयी। बस में सवार 20 से ज्यादा यात्री बाल-बाल बच गए।
यह घटना धुपगुड़ी स्टेशन मोड़ पर हुई। बस के इंजन से धुआं निकलता देख चालक ने तत्काल बस रोक दी और सभी यात्रियों को बाहर निकाला। धुपगुड़ी के अग्निशमन एवं आपात सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि आग लगने के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)