उत्तरी जापान में गैस रिसाव के कारण हुआ विस्फोट, दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई मौत और 17 घायल

उत्तरी जापान के एक शहर में बृहस्पतिवार सुबह अचानक हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. ऐसा संदेह है कि विस्फोट की वजह गैस रिसाव है. कोरियामा दमकल विभाग के अधिकारी हिरोकी ओग्वा ने बताया कि घटनास्थल पर आग लगने के कोई सबूत नहीं है और जांचकर्ताओं को गैस रिसाव के कारण विस्फोट होने की आशंका है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

तोक्यो, 30 जुलाई: उत्तरी जापान के एक शहर में बृहस्पतिवार सुबह अचानक हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. ऐसा संदेह है कि विस्फोट की वजह गैस रिसाव है. कोरियामा दमकल विभाग के अधिकारी हिरोकी ओग्वा ने बताया कि घटनास्थल पर आग लगने के कोई सबूत नहीं है और जांचकर्ताओं को गैस रिसाव के कारण विस्फोट होने की आशंका है.

ओग्वा ने बताया कि विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. उनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है. इलाके को बंद कर दिया गया है और पड़ोसियों को भी वहां से निकाल लिया गया है.

यह भी पढ़ें: चीन के खतरे से निपटने के लिए भारत, जापान और दक्षिण कोरिया के साथ काम करेगा अमेरिका: सांसद मार्क वार्नर

'एनएचके' की फुटेज में दिख रहा है कि इमारत का केवल ढांचा रह गया है. विस्फोट शहर के मुख्य ट्रेन स्टेशन के नजदीक एक भीड़भाड़ वाले व्यवसायिक और वाणिज्यिक जिले में हुआ, जहां अस्पताल, स्कूल और सिटी हॉल हैं.

Share Now

\