प्रयागराज: प्रयागराज जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई वहीं बृहस्पतिवार को इस बीमारी के तीन नए मामले सामने आए जिससे यहां कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 137 तक पहुंच गई. नोडल अधिकारी (कोविड-19) डाक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि बुधवार रात 27 वर्षीय एक युवक की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई. कोरांव के पथरताल गांव का निवासी यह व्यक्ति तीन से छह जून के बीच लखनऊ में था.
यह भी पढ़े | दिल्ली: स्वरूप नगर स्थित रासायनिक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर फायर टेंडर की 16 गाड़ियां मौजूद.
उन्होंने बताया कि बुधवार को वह व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जिसके बाद उसे कोरोना वार्ड में भेजा गया. बुधवार रात ही उसकी मृत्यु हो गई. डाक्टर सहाय ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम तीन व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिनमें दो व्यक्ति सगे भाई हैं और वे मुंबई से लौटे हैं.
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: युवती ने बच्चों को कुएं में फेंकने के बाद आत्महत्या की.
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 15 वर्ष का एक किशोर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. उसकी मां पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित है. डाक्टर सहाय ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 137 हो गई जिसमें से 96 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 36 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं पांच व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है.
राजेंद्र
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)