UP Shocker: मिट्टी गिराने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल
संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र में मिट्टी गिराने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
संत कबीर नगर (उप्र), 9 जून : संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र में मिट्टी गिराने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान धर्मेंद्र यादव (30) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि शनिवार को महुये गांव में भीमली उर्फ इंद्रजीत नामक व्यक्ति अपनी जमीन पर मिट्टी गिरा रहा था. कुछ मिट्टी गांव के ही निवासी धर्मेंद्र की जमीन में भी गिर रही थी और पास से गुजर रहा एक नाला भी मिट्टी गिरने के कारण बंद हो गया था.
उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र ने जब मिट्टी गिराये जाने का विरोध किया जिससे विवाद शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि कुछ देर बाद इंद्रजीत यादव और उसके परिवार के सदस्यों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से धर्मेंद्र और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. सिंह ने बताया कि हमले के दौरान गोलियां भी चलीं और एक गोली धर्मेंद्र यादव के सिर में लगी जबकि अन्य तीन लोग धारदार हथियार से घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि बाकी तीनों घायल खतरे से बाहर बताये जाते हैं. यह भी पढ़ें : Haryana: हरियाणा के सोहना में बीटेक छात्र ने आवासीय इमारत से कूदकर आत्महत्या की
पुलिस ने इंद्रजीत यादव, बोधनाथ यादव, गोरखनाथ, शेषनाथ, पन्ने लाल यादव तथा एक महिला समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या तथा कई अन्य गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.