देश की खबरें | भुवनेश्वर में पेट्रोल पंप में आग लगने से बुरी तरह झुलसे एक व्यक्ति की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, आठ अक्टूबर भुवनेश्वर में एक पेट्रोल पंप पर लगी आग से बुरी तरह से झुलसे एक युवक की मौत हो गई है। सरकारी अस्पताल के एक अधिकारी ने बृहस्पति को यह जानकारी दी।

कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आपातकालीन अधिकारी डॉ भुवनानंद मोहराना ने कहा कि गंजाम जिले का सत्य नायक (37) 60 प्रतिशत तक जल गया था और आज सुबह उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े | Odd-Even Scheme in Delhi Soon? दिल्ली में फिर शुरू होने वाली है ऑड-इवन स्कीम? पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिया यह जवाब.

बुधवार को यहां राजभवन के पास इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप पर आग लगने से नौ लोग झुलस गए थे जिनमें से दो की हालत गंभीर थी।

उन्होंने बताया कि लखनऊ निवासी रिपु दमन (40) का उपचार चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: हाथरस कांड के आरोपियों ने जेल से लिखी चिट्ठी, खुद को बताया निर्दोष.

मोहराना ने कहा,‘‘दमन 40 प्रतिशत तक जल गया है और उसकी हालत नाजुक है। हम 72 घंटे के पहले कुछ नहीं कह सकते।’’

गौरतलब है कि भुवनेश्वर में राजभवन के पास इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के एक पेट्रोल पंप पर बुधवार को भीषण आग लगने से नौ लोग झुलस गए थे। दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि पांच दमकल गाड़ियों ने ओड़िशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल के साथ मिलकर करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया।

आग के कारण आसपास की कुछ दुकानों और मकानों को नुकसान पहुंचा है।

केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)