जयपुर, 23 जुलाई राजस्थान पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर हेरोइन की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पाकिस्तान से दो खेप में आई 15 किलोग्राम हेरोइन पंजाब व दिल्ली के लोगों को आगे भेजने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बाड़मेर जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने शनिवार को एक बयान में बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बाड़मेर पुलिस की संयुक्त टीम ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हेरोइन तस्करी का पर्दाफाश करते हुए आरोपी स्वरूप सिंह राजपूत (44) निवासी बिजावल को गिरफ्तार किया है।
बयान के अनुसार, संयुक्त कार्रवाई में संदिग्ध स्वरूप सिंह को 17 जुलाई को उसके घर से दस्तयाब किया गया और विभिन्न एजेंसियों ने उससे संयुक्त रूप से पूछताछ की।
बयान के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी स्वरूप सिंह ने बताया कि उसने अपने साथी भुटा सिंह के साथ मिलकर ईद के तीन दिन बाद मते का तला बीएसएफ पोस्ट (पांचला) के पास पाकिस्तान से पांच किलोग्राम हेरोइन की खेप प्राप्त करके उसे बाड़मेर में किसी को दिया जो मादक पदार्थ को आगे पंजाब ले गया। बयान के अनुसार, आरोपी ने इसी तरह 27 मई को मते का तला के पास में पाकिस्तान से आई 10 किलोग्राम हेरोइन का पैकेट प्राप्त कर उसे दिल्ली भिजवायां। आरोपी को इसके लिए क्रमशः पांच व 10 लाख रुपये मिलने थे।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि 13 जुलाई को पुन: माल प्राप्त करने के लिये उसके अकाउंट में 1 लाख 50 हजार रुपये प्राप्त हुए, मगर उस दिन डिलीवरी लाने नहीं गया। आरोपी को गिरफ्तर कर उसके खिलाफ गडरारोड थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी भार्गव ने बताया कि अन्य संदिग्ध भुटासिह की तलाश की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)