देश की खबरें | फर्जी ऐप से 200 से अधिक दुकानदारों को चूना लगाने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
Corona

नयी दिल्ली, 29 मई एक फर्जी ऑनलाइन भुगतान ऐप का इस्तेमाल कर 200 से अधिक दुकानदारों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में शनिवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि उत्तम नगर निवासी कुनाल शर्मा को इस तरह के ऐप पर काम करने की अच्छी-खासी जानकारी थी जिसके चलते उसने दुकानदारों को चूना लगाया। वह बेरोजगार है।

शर्मा यह दिखाने के लिए एक फर्जी ऐप का इस्तेमाल करता था कि उसने भुगतान कर दिया है। वह कभी क्यूआर कोड स्कैन नहीं करता था बल्कि भुगतान के लिए दुकानदार का मोबाइल फोन नंबर मांगता था और फिर भुगतान की पुष्टि करने के लिए पहले से ही लिखे संदेश को उसके नंबर पर भेज देता था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि शर्मा ने एक ऑनलाइन ऐप के जरिए भुगतान करके दुकानदारों को ठगा।

उन्होंने बताया कि वह फर्जी ऐप का इस्तेमाल करके लेनदेन की फर्जी पावती निकालता और पहले से ही लिखे संदेश को भेज देता कि भुगतान हो गया है जबकि असम में पीड़ितों के खाते में कोई पैसा नहीं जाता था।

सिंह ने बताया कि इस तरीके से उसने कई दुकानदारों को ठगा।

यह मामला 28 मई को सामने आया जब शर्मा ने एक दुकानदार को 2,560 रुपये का चूना लगाया और उसने पालम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी।

डीसीपी सिंह ने कहा, ‘‘तकनीकी निगरानी की मदद से हमारी टीम ने आरोपी की पहचान कर ली और इसके बाद छापा मारा गया तथा पालम गांव इलाके से कुनाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ में शर्मा ने बताया कि उसने इस फर्जी ऐप का इस्तेमाल कर 200 से अधिक दुकानदारों को ठगा है।’’

पुलिस ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)