देश की खबरें | गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार : वन मंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में एक गर्भवती जंगली हथिनी की मौत के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पालक्कड़, पांच जून केरल में एक गर्भवती जंगली हथिनी की मौत के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
केरल के वन मंत्री के. राजू ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ एक व्यक्ति को आज गिरफ्तार किया गया है। मामले में कुछ और आरोपी भी हैं, उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’’
उन्होंने बताया कि वन और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे है और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
राज्य वन विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘ केएफडी (केरल वन विभाग) ने हथिनी की मौत मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।’’
इस घटना की देशभर में व्यापक स्तर पर आलोचना हो रही है।
केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और भाजपा सांसद एंव पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी घटना की निंदा की है।
वन विभाग के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया था कि हथिनी की मौत की घटना के संबंध में तीन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और दो अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
विभाग ने कहा था कि ऐसे कोई प्रमाण नहीं हैं कि पटाखों से भरा अन्नानास खाने के कारण हथिनी के निचले जबड़े को नुकसान हुआ और ‘‘यह महज एक संभावना’’ हो सकती है।
ऐसा संदेह है कि 15 वर्षीय हथिनी ने पटाखों से भरा अन्नानास खा लिया जो उसके मुंह में फट गया, जिसके एक सप्ताह बाद 27 मई को वेलियार नदी में उसकी मौत हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)