IND vs IRE Women's T20 World Cup 2023: आयरलैंड पर जीत के बाद स्मृति मंधना ने कहा, मेरी सबसे मुश्किल पारियों में एक
स्मृति मंधाना

गक्बेरहा, 20 फरवरी भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ सोमवार को यहां महिला टी20 विश्व कप मैच में 87 रन की अपनी मैच जिताऊ पारी को अब तक की सबसे मुश्किल पारियों में से एक करार दिया. जिस पिच पर दूसरे बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे वहां स्मृति की 56 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है. यह भी पढ़ें: आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, डकवर्थ लुईस नियम से 5 रनों से मैच जीता

भारत ने बारिश से प्रभावित इस मैच को डकवर्थ लुईस पद्धति से पांच रन से जीत कर लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल का टिकट कटाया.

मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी स्मृति ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ यह अब तब की मेरी सबसे मुश्किल पारियों में से एक है. पिच मुश्किल थी लेकिन जिस गति से वे गेंदबाजी कर रहे थे और तेज हवा कारण परिस्थितियां और चुनौतीपूर्ण हो गयी थी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक दूसरे से (सलामी जोड़ीदार शेफाली वर्मा के साथ) कह रहे थे कि क्रीज पर बने रहने की कोशिश करनी चाहिये और अपनी लय बरकरार रखे. मुझे शुरू में रन बनाने में परेशानी हो रही थी. वह भी सही टाइमिंग के साथ शॉट नहीं लगा पा रही थी.’’

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी स्मृति की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘स्मृति ने रन बनाए जो हमारे लिए काफी अहम रहा. जब भी वह टीम को अच्छी शुरुआत देती है तो हम बड़े स्कोर तक पहुंच जाते हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)