हरियाणा में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत, 22 नए मामले
जमात

चंडीगढ़, आठ मई हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत की खबर मिली तथा 22 नए मामले सामने आए।

अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या अब 647 हो गई है। नए मामलों में से नौ गुरुग्राम में सामने आए।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली जो क्षय रोग से भी पीड़ित था। पानीपत जिले में कोरोना वायरस से संबंधित यह दूसरी तथा हरियाणा में आठवीं मौत है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत बुधवार को हो गई थी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के नए मामलों में से गुरुग्राम में नौ, फरीदाबाद में चार, सोनीपत में दो, झाज्जर में एक, पानीपत में एक, जींद में तीन और फतेहाबाद में दो मामले सामने आए हैं।

गुरुग्राम में कुल मामलों की संख्या 126, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 75 है।

हरियाणा में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या अब 360 है और 279 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)