कोलकाता में टीकाकरण घोटाले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार फर्जी आईएएस अधिकारी देबांजन देब के कस्बा कार्यालय से जब्त शीशियों में मौजूद तरल पदार्थ के नमूने जांच के लिए शहर के राष्ट्रीय कॉलरा और आंत्र रोग संस्थान में भेज दिये हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
कोलकाता, 4 जुलाई : कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने गिरफ्तार फर्जी आईएएस अधिकारी देबांजन देब के कस्बा कार्यालय से जब्त शीशियों में मौजूद तरल पदार्थ के नमूने जांच के लिए शहर के राष्ट्रीय कॉलरा और आंत्र रोग संस्थान में भेज दिये हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि उसके एक अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है. देब को कोलकाता में फर्जी टीकाकरण शिविर लगाने का मास्टरमाइंड होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा कि अब तक मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और हालिया गिरफ्तारी बी बी गांगुली स्ट्रीट स्थित केंद्रीय मेट्रो स्टेशन के नजदीक शुक्रवार देर रात की गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी टांगरा का रहने वाला है और उसने सिटी कॉलेज में टीकाकरण शिविर आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. यह भी पढ़ें : Pakistan Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ विस्फोट, चार सुरक्षाकर्मी घायल
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें इन तरल पदार्थों के बारे में जानने की जरूरत है. यही कारण है कि इन्हें जांच के लिए भेजा गया है.’’ खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) का अधिकारी और कोलकाता नगर निगम का संयुक्त आयुक्त बताने वाले देब को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था .