रायपुर, 18 अप्रैल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)से शानिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 25 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं 11 लोगों का इलाज किया जा रहा है।
रायपुर एम्स के अधिकारियों ने बताया कि कोरबा जिले के कटघोरा शहर के 73 वर्षीय मरीज का लगातार दूसरा टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें शनिवार को छुट्टी दे दी गई।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित यह सबसे अधिक उम्र के मरीज हैं जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि शेष सभी 11 रोगियों की हालत स्थिर बनी हुई है। इन सभी का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान (आईसीएमआर) के दिशानिर्देश के अनुसार इलाज किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले का कटघोरा शहर कोरोना वायरस संक्रमण का केंद्र बना हुआ है। इस शहर से अभी तक 27 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इधर राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में शनिवार तक 6,144 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर उनके नमूनों की जांच की गई है। अभी तक 36 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई गई है तथा 5,734 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव है। 374 की जांच जारी हैं। अभी तक 25 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 61,780 व्यक्तियों को घर में ही पृथक किया गया है। इनमें से ज्यादातर लोगों ने विदेश और कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों का दौरा किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)