जरुरी जानकारी | वन मोबिक्विक सिस्टम्स का शेयर पहले दिन 90 प्रतिशत उछला

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर बाजार में सूचीबद्धता के दिन बुधवार को अपने निर्गम मूल्य से 90 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 279 रुपये के निर्गम मूल्य से 58.51 प्रतिशत चढ़कर 442.25 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 90.21 प्रतिशत की उछाल के साथ 530.70 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि अंत में यह 90.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 530.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

एनएसई पर भी शेयर ने 57.70 प्रतिशत उछाल के साथ 440 रुपये पर शुरुआत की। अंत में यह 89.24 प्रतिशत चढ़कर 528 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

इसके साथ कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,119.71 करोड़ रुपये रहा।

मात्रा के लिहाज से बीएसई पर कंपनी के 26.03 लाख शेयरों का कारोबार हुआ जबकि एनएसई पर 295.75 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के आखिरी दिन शुक्रवार तक 119.38 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 572 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 265-279 रुपये प्रति शेयर था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)