देश की खबरें | क्रिकेट में सट्टा लगाता जालंधर में एक व्यक्ति गिरफ्तार, 1.23 करोड़ रुपये जब्त

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. क्रिकेट सट्टेबाजी में ​संलिप्त रहने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यहां की बीएसएफ कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक करोड़ 23 लाख रुपये जब्त किये गये हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जालंधर(पंजाब), 26 जुलाई क्रिकेट सट्टेबाजी में ​संलिप्त रहने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यहां की बीएसएफ कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक करोड़ 23 लाख रुपये जब्त किये गये हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सौरव वर्मा के रूप में की गयी है। उसके पास से एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं ।

यह भी पढ़े | हरियाणा में कोरोना के 794 नए मामले पाए गए, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31332 हुई: 26 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि उसने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है और पेशे से आर्किटेक्ट है ।

पुलिस ने बताया कि बरामद उपकरण साइबर सेल को भेजा गया है ताकि सट्टेबाजी गिरोह की तह तक पहुंचा जा सके ।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस पार्टी ने विरोध को लेकर बदली रणनीति, विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर राजस्थान राजभवन छोड़ सभी राज्यों में करेगी प्रदर्शन.

पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि आरोपी के बारे में यह गुप्त सूचना मिली थी कि वह कथित रूप से अपने घर से सट्टेबाजी गिरोह चला रहा है और उसके पास भारी मात्रा में नकद रुपये है।

भुल्लर ने कहा कि पुलिस दल ने उसके घर पर छापेमारी की ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । वह अभी इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच चल रहे टेस्ट मैच में सट्टा लगा रहा था ।

पुलिस ने बताया कि वर्मा पिछले कुछ सालों से सट्टेबाजी में संलिप्त था । उन्होंने बताया कि इस गिरोह में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

पुलिस ने बताया कि जब्त रुपयों के बारे में आयकर विभाग को सूचना दे दी गयी है और आरोपी के खिलाफ संबद्ध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\