फतेहगढ़ साहिब, 20 जुलाई पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में बृहस्पतिवार को ‘सलाना दुल्ला सिंह वाला’ गांव में एक व्यक्ति द्वारा कथित गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। उसने बताया कि आरोपी ने फतेहगढ़ साहिब सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक के 'भोग' समारोह में करनैल सिंह और करतार सिंह पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोलियां चलाईं।
घटना के बाद आरोपी कुलदीप सिंह ने बताया कि उसने कई साल पहले दोनों पीड़ितों द्वारा एक व्यावसायिक उद्यम से "धोखा देकर बाहर निकाले जाने" का बदला लिया है।
आरोपी और दोनों पीड़ित किसी व्यवसाय में भागीदार था।
पुलिस ने बताया कि करनैल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करतार सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक जीएस बैंस ने बताया कि कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)